Ather Energy-इलेक्ट्रिक Vehicle बनाने वाली कंपनी Ather Energy ने अपना एक डिजिटल हेलमेट मार्केट में लांच किया हैं | Ather Energy एक भारतीय कंपनी हैं जिसके संस्थापक भारतीय मूल के तरुण मेहता और स्वपनिल जैन हैं | Ather Energy का यह Helmet पूर्ण रूप से डिजिटल होने वाला हैं| कंपनी का यह डिजिटल हेलमेट 2 रूपों में उतारा जायेगा जिसमे स्कूटी वालो के लिए Half Helmet , और बाइक वालो के लिए फूल हेलमेट की सुविधा दी गई हैं |आज के इस लेख में हम यह जानेगे की Ather Energy द्वारा लांच किये गए हेलमेट में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और कंपनी के पास कौन-कौन से प्रोडक्ट हैं ,हम यह भी जानेगे की इन हेलमेट की कीमत कितनी होने वाली हैं तथा इन डिजिटल हेलमेट की Pre-Booking कैसे करा सकते हैं |
कौनसी Vehicle बनाती हैं Ather और उनकी कीमत
Ather Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाती हैं जिसमे इनकी 450 Series में 450S -(Starting Price -1,15,599 ) , 450X (Starting Price -1,40,599 )
450Apex -(Starting Price -1,94,999 ) हैं | इसके अलावा कंपनी Ather Rizta नाम से भी अपनी स्कूटर्स लांच किया हैं जिसमे आपको अनेक डिजिटल फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे – Live Sharing Location Option , Tow and Theft Alert स्कूटर आपने कहा पार्क की हैं यह भूल जाने पर स्कूटर में यह ऑप्शन दिया गया हैं की आप अपने मोबाइल से एक क्लिक से अपना स्कूटर खोज पाए , Emergency Stop Signal में अगर आपका स्कूटर गिरने पर स्कूटर का ऑटोमैटिक बंद हो जाना जिससे किसी भी हानि से बचा जा सके जैसे अनेक फीचर्स शामिल हैं |
कौन सी Accessories बनाती हैं Ather और उनकी कीमत
कंपनी कई तरह के Accessories का भी उत्पादन करती हैं | जिसमे कंपनी स्कूटर में इस्तेमाल होने वाले Accessories जैसे Throttle Grip Covers , Seat Cover , Floor Mat, Scooter Cover , Tyre Inflator , Ather Duo Wall Mount , Ather Care Kit , Frunk जैसे Accessories बनाते हैं | इनके प्राइस की लिस्ट नीचे दी गई हैं |
Accessories | Price |
Throttle Grip Covers | 299 |
Seat Cover | 999 |
Floor Mat | 599 |
Scooter Cover | 999 |
Tyre Inflator | 2999 |
Ather Duo Wall Mount | 2599 |
Ather Care Kit | 799 |
Frunk | 2799 |
क्या-क्या विशेषताएं हैं हेलमेट की ?
1. इसके आतंरिक लाइनर के पीछे छिपे हरमन कार्डन के दो स्पीकर हैं जो Music सुनने का अनुभव देते हैं | इस Music Features के कारण यह एम्बुलेंस या अन्य किसी मोटर चालकों के हॉर्न को शांत नहीं करते हैं |
2. यह हेलमेट आईएसआई और डीओटी प्रमाणित हैं |
3.इस स्मार्ट हेलमेट के द्वारा आप इसे अपने स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट करने के बाद राइडर को कॉल प्राप्त करने की सुविधा भी प्राप्त होती हैं |
4. हेलो ब्लूटूथ के माध्यम से Ather स्कूटर से जुड़ता हैं और सवार को संगीत को नियंत्रित करने और स्विचगियर पर कॉल करने की अनुमति देता हैं |
5. हेलमेट के चार्जिंग मैकेनिज्म में एक वायरलेस मॉडल शामिल हैं जिससे आप का यह हेलमेट नए Rizta’s boot में रखने से चार्ज हो जाता हैं| कंपनी ने इस हेलमेट का बैटरी बैकअप एक सप्ताह का बताया हैं लेकिन घंटे के हिसाब से बैकअप का आंकड़ा सामने नहीं आया हैं|
6. इस हेलमेट में एथर चिटचैट नामक एक नई सुविधा से लेस हैं जो की स्कूटर सवार व पीछे बैठे व्यक्ति , दोनों ने संभवतः हेलो हेलमेट का कोई भी संस्करण पहना हैं ,को हेलमेट के इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के माध्यम से सवारी के दौरान एक दूसरे के साथ बात करने की अनुमति देता हैं |
7 . यह सवारी के दौरान आपके आस-पास होने वाले शोर के कारण होने वाली परेशानी को ख़त्म करने की सुविधा देता हैं
8 . यह स्कूटर वाहन चालक और पीछे बैठे व्यक्ति को एक ही संगीत को एक साथ सुनने की सुविधा देता हैं |
कैसा दिखता हैं हेलमेट और क्या हैं इनकी कीमत
Ather Energy ने Hello नाम से एक स्मार्ट हेलमेट लांच किया हैं ,जिसे दो वेरियंट में मार्केट में उतारा जायेगा जिसमे पहला वेरिएंट हाफ फेस और दूसरा वेरिएंट फूल फेस वेरिएंट उपलब्ध कराया जा रहा हैं जो की मार्केट में Hallo Bit ( हाफ फेस ) और Hallo ( फूल फेस ) के नाम से आयेगी इनकी कीमत रु. 4,999 और रु.12,999 /- हो सकती हैं |आप इस हेलमेट की प्री-बुकिंग Ather Energy की साइट पर जा कर करा सकते हैं | यह प्री-बुकिंग केवल पहले 1000 ग्राहकों के लिए ही मान्य होगा
Ather Energy Site – Ather Energy