MG Hector Blackstorm Edition जाने क्या होगी कीमत
MG Hector Blackstorm Edition– आप भी अगर कार के दीवाने हैं तो MG अपना MG Hector Blackstorm Edition लाने जा रही हैं | कई कार प्रेमी इस Black Edition का काफी दिनों से इन्तजार कर रहे थे ऐसे लोगो के लिए यह एक सुनहरा अवसर हैं | इसके पहले MG ने एस्टोर और ग्लोस्टर लांच कर चुकी लेकिन यह MG का Blackstorm तीसरा Variant हैं | कंपनी ने हाल ही में इसके टीज़र Image में इसके बाहरी फीचर्स के झलक का नमूना लांच किया था कंपनी का यह एक बेहत शानदार ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्किम को स्पोर्ट करते हुवे ,SUV को हाई – सेवी प्रो वेरिएंट देखने को मिल सकता हैं | हम आज के इस लेख में MG द्वारा लांच किये जाने वाले इस ब्लैक Edition के फीचर्स और कीमत तथा अन्य सभी जानकारी जानेगे जिसे कंपनी द्वारा रिवील किया गया हैं | कंपनी MG Hector Blackstorm Edition को 10 अप्रैल को लांच करने वाली हैं |
कंपनी के इस नए Variant में कंपनी द्वारा किसी नए बदलावों की गुंजाईश नहीं दिख रही हैं , इसे भी आप पेट्रोल या डीजल इंजन के द्वारा ही चला सकेंगे | हैक्टर SUV 1.5 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल मोटर के साथ मैनुवल और CVT गियरबॉक्स दोनों ही विकल्पों के साथ मौजूद हैं और इसके 2.0 लीटर टर्बोचार्ज डीजल यूनिट मैनुवल गियरबॉक्स के साथ मौजूद हैं |
कैसा होगा इसका Interior और Features
MG Hector Blackstorm-बात करे इसके Interior की तो कंपनी का यह ब्लैकस्टॉर्म पिछले वेरिएंट जैसा ही होने वाला हैं | लेकिन जैसा की कंपनी ने अपने टीज़र में दिखाया हैं उसके अनुसार कुछ कॉस्मैटिक अपडेट इस नए वैरिएंट में देखने को मिल सकते हैं जैसे फुल ब्लैक इंटीरियर की थीम ,कॉन्ट्रास्टिंग रेड टांके के साथ नई टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री , ब्लैक फ्लोर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील और डोर ट्रिम्स पर रेड टाँके | कंपनी के इस नई वैरिएंट के फीचर्स पुराने SUV के जैसा ही हो सकता हैं |
कैसा होगा इसका Exterior
MG के Exterior की बात करे तो कंपनी द्वारा जारी किये गए Hector Blackstorm के टीज़र के अनुसार टीज़र में SUV पर स्टारी ब्लैक बॉडी के अलावा कंपनी ने इसमें एक बदलाव किया हैं जिसमे ब्लैक -आउट ग्रिल देखने को मिलता हैं , साथ इसके फेस के लिप्स और किनारो पर विंडो सिल पर क्रोम को पहले जैसा ही रखा हैं | इस नए Blackstorm में अलॉय व्हील भी रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ मिलेंगे | इस नए वेरिएंट के हेडलाइट केसिंग और ORVM पर लाल रंग का एक्सेंट दिया गया हैं | लेकिन उम्मीद कि ब्लैकस्टॉर्म दोनों तरफ फ़्रंट फेंडर पर ब्लैक एडिशन बैजिंग , टेललाइट्स पर ब्लैक ट्रीटमेंट , ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक फिनिश रूफ सेल्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा जायेगा |
क्या होगी कीमत
इसके कीमत बात करे तो MG ने इसके पहले Hector SUV के दो वेरिएंट निकाल दिये हैं जिसके प्राइस 13.99 लाख से शुरू होकर Rs 22.15 लाख (Ex -Showroom Price ) तक हैं , इसी को ध्यान में रखकर जानकार उम्मीद लगा रहे हैं की हेक्टर ब्लैकस्ट्रोम शीर्ष -वैरिएंट टॉप एंड वैरिएंट की तुलना में 25000 प्रीमियम पर भारतीय बाजार में आ सकती हैं |
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई MG Hector Blackstorm के सम्बन्ध में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप हमें Comment करके अपना Feedback जरूर दे ताकि हम आपके लिए ऐसी ही खबरे निरंतर लाते रहे |
इन्हे भी पढ़े