Bajaj Pulsar N250

Bajaj Pulsar N250 –लॉन्च हुआ 249 CC की Pulsar Bike , जाने क्या हैं कीमत ?

 

Two Wheelers बनाने वाली भारतीय कंपनी बजाज ने अपनी एक और Pulsar बाइक भारतीय बाजार ने उतार दिया हैं जिसे कंपनी ने Bajaj Pulsar N250 नाम दिया हैं | अगर आप भी Pulsar Bike के शौकीन हैं , तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा क्यूंकि कंपनी इसके कई Varaint लांच किये हैं | इस Bajaj Pulsar N250 के CC की बात करे तो कंपनी ने इसमें 249CC की Engine Capacity दी हैं | जिसके अनुसार Pulsar का Total Kerb Weight 162 KG रखा गया हैं , कंपनी इसे 10 अप्रैल 2024 को लांच कर दिया हैं | हम आज के लेख में Bajaj Pulsar N250 से सम्बंधित उन सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे जो आपके लिए जानना आवश्यक हैं |

 

Bajaj Pulsar N250- Engine Specification

 

Bajaj ने इस Pulsar में 249 CC की Engine Capacity दी हैं | कंपनी ने इसमें BS6 Phase 2 का इंजन दिया हैं ,बात करे इसके पेट्रोल कैपेसिटी की तो इसमें आप 14 लीटर पेट्रोल रख सकते हैं जिसमे से आपको 2.8 लीटर का पेट्रोल रिज़र्व रखना होगा | यह इंजन आपको 21.5 nm @ 6500 rpm की टॉर्क के साथ 24.1 bhp @ 8750 rpm की मैक्स पावर जनरेट करके देता हैं | कंपनी के अनुसार यह बाइक आपको 44 किलोमीटर प्रति घंटे की जबरजस्त माइलेज देती हैं

 

Bajaj Pulsar N250-Features

 

Bajaj Pulsar N250
_____Bajaj Pulsar N250

इसके फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इसमे Digital Speedometer दिया हैं | साथ ही कई अन्य Features भी इसमे शामिल हैं जैसे Digital –Odometer,Digital Fuel  Guage , Average Speed Indicator ,Gear Indicator ,Low Fuel Indicator , Low Oil Indicator ,Low Battery Indicator , समय देखने के लिए Clock , Service Reminder Indicator , LED Headlights , Pass Light , मोबाईल  चार्जिंग के लिए USB Charging Port , Electric Start इत्यादि इसमे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं जो आपके बाइक को एक अच्छा लुक देती हैं |

 

Bajaj Pulsar N250-Suspension and Brake

 

इसके Brake और Suspension की बात करे  तो कंपनी ने बाइक के आगे की ओर टेलिस्कोपिक फ्रन्ट Suspenssion दिया हैं , साथ ही इसमे MOnoshock का Rear Suspension दिया गया हैं जो आपके पिछले पहिये मे झटका लगने पर भी टायर को जमीन से सम्पर्क बनाए रखने मे मदद करता हैं जिससे गाड़ी पर सवार ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी पर बना रहता हैं  |  जिसमे इसका  Front Brake Disc Brake दिया गया हैं जो आपको बड़ी दुर्घटना से बचाता हैं  | कंपनी ने इसके टायर को Tubeless रखा  हैं |

 

Bajaj Pulsar N250-Price

 

 

इसके  Price की बात करे तो खबरों के अनुसार इसके Ex. Showroom Price 1.51 लाख तक रखा गया हैं जो की लगभग इसके पिछले Edition के जैसा ही रहने वाला हैं | कंपनी ने इसके अभी दो Variant लॉन्च किए हैं – Black  , Red | Variant और विभिन्न राज्यों मे इसके प्राइस भिन्न भिन्न हो सकते हैं |

यदि आपको हमारे द्वारा Bajaj Pulsar N250 के संबंध मे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप हमे Comment करके अपना Feedback जरूर दे ताकि हम आपके लिए ऐसे ही जरूरी जानकारी ला सके |

इन्हे भी पढे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *