Moto G64 5G

Moto G64 5G – 6000 mAh बैटरी के साथ आया यह तगडा फोन! कीमत मात्र इतनी

 

Moto G64 5G Price In India

अगर आप भी 20,000/- के अंदर एक तगडा फोन देख रहे हैं तो दिल थाम के बैठिए क्यूँकि Motorola ने अपना एक और फोन लॉन्च कर दिया हैं| कंपनी ने Moto G64 5G को 16 अप्रैल को भारतीय बाजार मे उतार दिया हैं, बात करे इसके बैटरी Capacity की तो कंपनी ने Moto G64 5G मे 6000mAh की धाकड़ बैटरी Capacity दी हैं| कंपनी ने इसके दो Variant Launch किये हैं| जो की अलग- अलग कीमतों पर भारतीय बाजार मे उपलब्ध कराये जायेंगे, साथ इसकी मांग को देखते हुवे कंपनी ने इसको तीन कलर मे बना के तैयार किया हैं| आज के इस लेख मे हम Moto G64 5G से संबंधित सभी जाकारियो को आपके साथ साझा करेंगे इसलिए अधिक जाकारियो के लिए हमारे साथ इस लेख मे बने रहे |

 

 Camera

 

 

Moto G64 5G
____Moto G64 5G

 

Moto G64 5G मे कंपनी ने 50MP का Back Camera और 16MP का Front कैमरा दिया हैं, साथ ही फोटो खिचने के दौरान आप इसके कई अन्य Features का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे- Dual Capture, Spot Color, Portrait, Night Vision, AR Stickers, Timer, Panorama , Single LED flash इत्यादि इन सभी Features के द्वारा आप अपने फोटो खिचने के Experience को कई गुना बेहतर बना सकते हैं|

 

Battery And Display

 

Moto G64 5G मे आपको 6000mAh बैटरी क्षमता देखने को मिलेगी जिससे आपको फोन को बार- बार चार्ज करने की परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा बात करे इसके डिस्प्ले साइज की तो यह 6.5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसके कारण इसका Resolution Full HD (2400 X 1080 ) देखने को मिलेगा

 

Storage and Design

Moto G64 5G
_____Moto G64 5G

कंपनी ने इस Moto G64 5G के दो Variant निकाले हैं जो कि 8+128 Gb और 12+256 GB के रूप मे देखने को मिलेगा इसके स्टोरेज को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमे 1TB micro SD card का feature भी दिया हैं| कंपनी ने इसके design पर काफी काम किया हैं जिसके कारण आपको फोन का Weight 192 ग्राम , 3D Premium PMMA की बॉडी, IP52 Water-repellent का Water Protection, Type-C का Port देखने को मिलेगा कंपनी ने Moto G64 5G के तीन कलर निकाले हैं-Mint Green, Pearl Blue, Ice Lilac |

 

 Specification

Moto G64 5G
___Moto G64 5G

इसके Specification की बात करे तो कंपनी ने इसके Unlock सिस्टम के लिए Side Fingerprint Reader और Face Lock की सुविधा दी हैं| इसके Processor मे आपको MediaTek की Dimensity 7025 और 2.5 Hz octa-core CPU का प्रोसेसर शामिल किया गया हैं |

  कहा से खरीदे

Moto G64 5G
_____Money

खबरों की माने तो इस फोन को आप Flipcart के Official website पर जाकर के खरीद सकते हैं| flipcart पर इस फोन की Sale 23 अप्रैल से शुरू होगी Moto G64 5G के Sale को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने इस फोन को खरीदने पर 1100/- का Discount Hdfc के Debit और Credit Card पर दे रही हैं| जिसमे इस फोन के 8GB+128GB का Price 14,999/- और 12GB+256GB का Price 16,999/- रुपए रखा गया हैं|

 

इन्हे भी पढ़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *