Samsung Galaxy M55 5G: -5000 mAh बैटरी और 6.70 इंच स्क्रीन साइज के साथ आ रहा हैं यह फ़ोन

Samsung Galaxy M55 5G-अगर आप भी Samsung का फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Samsung द्वारा भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M55 5G फ़ोन लांच करने जा रही हैं | Samsung एक साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी हैं | कंपनी द्वारा इस फ़ोन में Audio Jack के साथ C -Type कनेक्टिविटी दी जा रही हैं ,साथ ही फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 45W के चार्जर की सुविधा भी कंपनी द्वारा दी जा रही हैं | हम आज के इस लेख में Samsung Galaxy M55 5G के Features ,Specification ,Price और Launch Date in India के बारे में जानेगे जिससे यदि आप इस फ़ोन को लेने के प्रति उत्सुक हैं तो आपको इससे सम्बंधित जानकारी इसके लांच के पहले मिल सके |

 

Design –

 

______Samsung Galaxy M55 5G
_____Samsung Galaxy M55 5G

 

कंपनी द्वारा Samsung Galaxy M55 5G में 6.70 इंच का बड़ा Display दिया जा रहा हैं जिसमे आपको 3.01 इंच के Width के साथ 0.31 इंच की Thickness आपको सैमसंग के इस फ़ोन में आपको देखने को मिलेगी | इस मोबाइल के वजन की बात करे तो कंपनी ने इसे 180 ग्राम तक रखा हैं जिससे यह आपके हाथ में एक अच्छा फिल दे सकता हैं | जानकारों की माने तो कंपनी इसे दो Color Variant ( Black , Light Green ) में लॉन्च कर सकती हैं| कंपनी ने इस फ़ोन के Screen Unlock सिस्टम के लिए Fingerprint Lock और Face Lock की सुविधा दी हैं |

 

Attribute Features
Height 6.45 inches (163.9 mm)
Width 3.01 inches (76.5 mm)
Thickness 0.31 inches (7.8 mm)
Weight 180 grams
Colors Black, Light Green
Screen Unlock Fingerprint, Face unlock

 

Display –

 

Samsung Galaxy M55 5G
___Samsung Galaxy M55 5G

 

फ़ोन के Resolution की बात करे तो इसमें 1080 X 2400 Pixels Resolution के साथ 120Hz का Refresh Rate देखने को मिलेगा | यह फ़ोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमे Bezel -less Display देखने को मिलेगा | कंपनी ने इसमें 393 Pixels Per inch ( ppi ) की Pixel Density भी दी हुई हैं |

 

Resolution 1080 x 2400 pixels
Aspect ratio 20:9
Display Type Super AMOLED Plus, Always-On display
Size 6.7 inches (17.02 cms)
Bezel-less display Yes, with Punch-hole
Pixel Density 393 pixels per inch (ppi)
TouchScreen Yes, Capacitive, Multi-touch
Color Reproduction 16M Colors
Screen to body percentage 86.44 %
Display Refresh Rate 120Hz

 

Camera –

 

Samsung Galaxy M55 5G
____Samsung Galaxy M55 5G

 

Samsung Galaxy M55 5G में कंपनी ट्रिपल Rear Camera Setup दे रही हैं | जिसमे 50 + 8 + 2 MP का कैमरा resolution मिलता हैं | Digital Zoom सेटअप की बात करे तो कंपनी इसमें 10X की सुविधा दे रही हैं जिससे Zoom करने पर भी आपकी फोटो अच्छी आएगी | कैमरा फीचर्स में कंपनी ने Auto Flash , Auto Focus , Face Detection और Touch to Focus की सुविधा दी हैं |

 

Battery and Storage –

 

कंपनी द्वारा Samsung Galaxy M55 5G में 5000 mAh की लार्ज बैटरी Capacity दिया जा रहा हैं | इसके स्टोरेज साइज की बात की जाये तो कंपनी इसमें 8 GB का RAM और 128 GB की शानदार Internal Memory की Storage क्षमता दे रही हैं |

 

Attribute Measurement
Removable Battery No
Fast Charging Yes, 45W
Wireless Charging No
RAM 8 GB
Internal Memory 128 GB
Expandable Memory Yes, microSD, Up to 1 TB (Hybrid Slot)

 

Price and Launch In India

कुछ जानकारों की माने तो कंपनी इस फ़ोन के Price को Rs. 26999 /- तक रख सकती हैं | वही इसके Launch date की बात करे तो कंपनी इसे भारतीय बाज़ारो में 8 अप्रैल 2024 को लांच कर सकती हैं |

 

अगर आपको Samsung Galaxy M55 5G के बारे में दी गई सभी जानकारी पसंद आई हो तो आप हमे Comment कर के अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे ताकि आगे भी हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी ले कर आते रहे यदि आपके को सभी जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे |

 

इन्हे भी पढ़े

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *